मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से उनके शासन में लिए एक फैसले को लेकर सवाल खड़े किये और इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ भी की।
दरअसल कांग्रेस के दमोह विधायक अजय टंडन, शिवराज सरकार की ओर से चलाई ‘मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत तीर्थयात्रियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 15 महीने शासन काल पर इस योजना को बंद करने को लेकर कई सवाल उठाएं। उन्होंने कहा, “उनको नहीं पता कि तब कमलनाथ सरकार ने क्यों इस योजना पर रोक लगाई थी। ऐसा नहीं करना चाहिए था।”
शिवराज सरकार का किया धन्यवाद: अजय टंडन ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि “यह एक अच्छी योजना है और ऐसे ही चलती रहनी चाहिए।” वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आप मुख्यमंत्री को कुछ कहना चाहेंगे इस पर उन्होंने कहा, “वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद कहना चाहते हैं। उन्होंने इतनी अच्छी योजना मध्य प्रदेश के लोगों के लिए शुरू की और लोगों को तीर्थ करा रहे हैं।”
कांग्रेस के कई विधायक संपर्क में: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। वहीं, ऐसे में कांग्रेस के दमोह से विधायक अजय टंडन की ओर से कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाना और शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करना किस ओर इशारा करता है यह वक्त ही बताएगा।
इससे पहले मध्यप्रदेश के एक अन्य कांग्रेस नेता ने सीएम हेल्पलाइन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कांग्रेस से टिकट दिलवाने की अपील की है। श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में सक्रिय कांग्रेस नेता ब्रिज मोहन गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर शिवराज सिंह चौहान को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि “जब से मैंने होश संभाला है तब से कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। मैंने तन मन धन से पार्टी की सेवा की है। अब मेरी उम्र 65 साल ही हो गयी है। अब मैं चाहता हूं कि जिस पार्टी को मैंने अपना पूरा जीवन सौंप दिया। वह मुझे विधानसभा क्रमांक 02 विजयपुर जिला श्योपुर से विधानसभा प्रत्याशी बनाए। ऐसी उम्मीद है कि आप मुझे मेरी पार्टी से टिकट दिलवाने में सहयोग करेंगे।”