मध्यप्रदेश में इन दिनों निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। पूरे राज्य में इस चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है। कई जगहों पर टिकट न मिलने से दोनों ही पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं। इस दौरान पाला बदलने का खेल भी जारी है। इसी बीच भोपाल में एक ऐसा पोस्टर दिखा है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
भोपाल के ऐशबाग इलाके में कांग्रेस के खिलाफ एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के नेताओं का यहां आना सख्त मना है। पोस्टर में लिखा है- “बाग उमराव दुल्हा का अपमान नहीं सहेंगे। बाग उमराव दुल्हा में कांग्रेस नेताओं का आना सख्त मना है।”
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर ही यह पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर को किसने लगाया है और वजह क्या है, ये अभी तक सामने नहीं आया है। इस पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी देते देखे जा रहे हैं। कोई इस पोस्टर पर तंज कस रहा है तो कोई इसे लेकर बीजेपी को घेर रहा है।
यूजर किशोर कुमार जैन (@k08686055_jain) ने लिखा- “ऐसे हथकंडों से जनता भलीभांति परिचित हैं…।” एसएस तिवारी (@drsstiwari) ने लिखा- “बीजेपी ने लगाया होगा पोस्टर।” एक अन्य यूजर अजय रजक (@AjaykRajak) ने लिखा- “यह एरिया बाबू मस्तान का है… भोपाल क सत्ता जगत में बहुत नाम है इनका”।
बता दें कि मध्यप्रदेश में स्थानीय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब चुनाव आयोग इन नामांकन पत्रों की जांच करेगा और नाम वापस लेने की तारीख 22 तारीख है। मिली जानकारी के अनुसार 16 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 151 लोगों ने नामांकन किया है। वहीं पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का परिणाम 17 जुलाई और दूसरे चरण का परिणाम 18 जुलाई को आएगा।
