मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। चुनाव के लिए बसपा अब तक कुल 50 उम्मीदवारों को मैदान में ला चुकी है। पार्टी ने पूर्व महापौर पुष्कर सिंह तोमर को सतना की जिम्मेदारी दी है। विजयकौल को जयसिंह नगर से उतारा है।
राज्य के चुनावी रण को जीतने के लिए अकेले ही मैदान में उतरी बसपा ने झाबुआ से बालूसिंह निनामा, चित्रकूट से रावेंद्र सिंह पटवारी, टिमरनी से भागीरथ डूबने, बड़वानी से सुमेर सिंह, भिंड से संजीव सिंह कुशवाहा, श्योपुर से तुलसी नारायण मीणा और भैंसदेही से नर्मदी बाईकोलारस से अशोक शर्मा, शिवपुरी इरशाद राइन, लखनादोन से जलसो उइके, पोहरी से कैलाश कुशवाहा, सिंगरौली से सुरेश सहवाल को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं, देवसर से शिवशंकर प्रसाद साकेत, धोहनी से अवध प्रताप सिंह, ग्वालियर ग्रामीण से राम अवतार सिंह गुर्जर, डबरा से पीएस मंडेलिया, मानपुर से रेखा कौल, जबलपुर कैंट से राजेश सिंह, बैरसिया से अनीता अहिरवार, सुमावली से मानवेंद्र सिंह सिकरवार, गुन्नौर से जीवन लाल सिद्धार्थ, नेपानगर से अशोक मार्को, जैतपुर से मोहदल सिंह पाव, मऊगंज से मृगेंद्र सिंह, त्योंथर से गीता राजमणि मांझी, गुढ़ से मुनिराज पटेल, आलीराजपुर से भादिया सिंह डाबर को टिकट दिया गया है।
इससे पहले 20 सितंबर को पहली लिस्ट में बसपा ने 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। पहली लिस्ट जारी करते ही बसपा के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने स्पष्ट किया था कि मौजूदा 4 विधायकों में से 3 को दोबारा मौका दिया गया है।
बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ रही है। उम्मीद थी कि पार्टी कांग्रेस के सात मिलकर चुनाव में उतरेगी। लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर लगाए गए आरोप के बाद गठबंधन की संभावनाएं खत्म हो गई थीं।