बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ये मुलाकात भोपाल में मुख्यमंत्री के आवास पर हुई। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर और मुख्यमंत्री के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अक्षय कुमार के साथ हुई अपनी इस मुलाकात की जानकारी को शेयर किया है। वहीं, इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, “आज निवास पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात आनंदपूर्ण रही। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रमुख सामाजिक विषयों पर आपकी फिल्मों ने जागरूकता का संदेश दिया है।” इस मुलाकात पर एक यूजर (@RohitRa79996800) ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जल्द ही अगली मूवी आएगी, शिवराज- द बुलडोजर मैन”, दरअसल, यूपी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी अपराधियों पर राज्य सरकार बुलडोजर चला रही है।
यूजर्स ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप तो बुलडोजर चलाएं , जनता सब जाग जायेगी।” एक यूजर (@chiragpatel2703) ने लिखा, “अगली फिल्म- बुलडोजर मामा।” एक अन्य यूजर (@ArJuNrAo2000) ने भी शिवराज सिंह चौहान और अक्षय कुमार की इस मुलाकात को फिल्मों से जोड़ते हुए लिखा, “कमिंग सून- बुलडोजर खिलाड़ी।” वहीं, एक यूजर (@andy__says) ने कहा, “पान-मसाला और कैंसर जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी इनसे बात कीजिए।”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार द्वारा भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण भी किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर कीं। स्मार्ट पार्क में गुलमोहर और अर्जुन के पौधे लगाये गये। इस ट्वीट में सीएम ने लिखा, “भोपाल के स्मार्ट पार्क में अभिनेता अक्षय कुमार और जैन इंजीनियर्स सोसायटी के साथियों के साथ गुलमोहर और अर्जुन का पौधा लगाया।”
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “पौधरोपण जैसा पुनीत कार्य हम सबका सामाजिक कर्तव्य है। अक्षय कुमार के सहयोग से युवाओं को पौधरोपण के लिए अवश्य प्रेरणा मिलेगी।”