मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले ग्वालियर आए गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा है। हिंदू सेना के कार्यकर्ता ने मेवाणी और कन्हैया पर काली स्याही भी फेंकी है। हिंदू सेना ने पहले ही ऐलान किया था कि अगर कन्हैया और मेवाणी गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में कदम रखेंगे तो उनका मुंह काला कर दिया जाएगा। कन्हैया और मेवाणी ग्वालियर में संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए आए थे। ग्वालियर पुलिस ने बाद में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, ग्वालियर के चैंबर आॅफ कॉमर्स में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी के ऊपर हिंदू सेना के कार्यकर्ता ने स्याही फेंकी है। स्याही फेंकने वाले कार्यकर्ता का नाम मुकेश पाल बताया जा रहा है। मुकेश पाल ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दो शीशी स्याही कन्हैया और मेवाणी पर फेंकी है। स्याही फेंकते ही वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मुकेश को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। स्याही फेंकने के बाद मुकेश पाल ने मीडिया से कहा कि भारत माता के गददारों का उनका सबक मिल गया है।
बता दें कि संविधान बचाओ यात्रा का ये कार्यक्रम ग्वालियर के चैंबर आॅफ कॉमर्स में आयोजित किया गया था। हिंदू सेना के कार्यकर्ता लगातार इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। चैंबर आॅफ कॉमर्स ने भी कहा था कि अगर जिला प्रशासन इस कार्यक्रम की अनुमति देगा तभी इस कार्यक्रम को आयोजित होने दिया जाएगा। कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन से मिलने के बाद चैंबर आॅफ कॉमर्स ने अपने हाॅॅल में इस कार्यक्रम को सोमवार (19 नवंबर) को दोपहर 12 बजे से करने की अनुमति दे दी थी।