बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की जड़ें पाताल से भी गहरी हैं जिसे उखाड़ना कांग्रेस के लिए असंभव है। शनिवार (14 जुलाई) को मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य की सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस के लिए बीजेपी को हराना बहुत मुश्किल है। शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी के संस्थापकों में शामिल रहे कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तपोभूमि है। यहां कांग्रेस के लिए अब सत्ता में वापसी करना असंभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री निर्धारित समय पर जन आशीर्वाद यात्रा पूरी कर लौटेंगे।
शाह ने उम्मीद जताई कि इस साल होने वाले विधान सभा चुनावों में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। बता दें कि इस साल के आखिर तक विधान सभा चुनाव होने हैं। पिछले 15 सालों से राज्य में बीजेपी का शासन है। इनमें से 13 साल से शिवराज सिंह सीएम हैं। शिवराज सिंह चौहान को देश के उम्दा मुख्यमंत्रियों में गिनाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस को चुनौती दी कि अगर दम है तो बीजेपी राज में हुए विकास कार्यों को चुनौती दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘धनपति’ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते रह जाएंगे जबकि उनके ‘किसानपुत्र’ शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बनने में कामयाब होंगे।
शाह ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से राज्य में यूपीए सरकार से ढाई गुणा ज्यादा धन मध्य प्रदेश को आवंटित किया है। उन्होंने किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोत्तरी करने के मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों की आय बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2019 में फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी में कई लोग सीएम की कुर्सी पर विगाहें गड़ाए हुए हैं लेकिन वो मकसद में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की गुलाम पार्टी है जबकि उनके पास नरेंद्र मोदी हैं।

