मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक युवक को अपने ऑटो पर पीएम नरेन्द्र मोदी की फोटो लगाना भारी पड़ रहा है। शेख अकबर नाम के व्यक्ति ने अपनी ऑटो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई हुई है। शेख अकबर ने ऑटो प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खरीदा था। शेख अकबर को केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है। ऑटो पर पीएम की फोटो लगाने से शेख अकबर को उनके मोहल्ले के लोग परेशान कर रहे हैं।

शेख अकबर ने जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ही समाज के कुछ लोगों उन्हें धमकी दे रहे हैं। शेख अकबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास भी मिल चुका है। वहीं शेख अकबर की मां सब्जी की दुकान लगाती हैं और उन्हें भी लोग परेशान करते हैं।

शेख अकबर ने यूट्यूब चैनल यूपी तक से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश के राजा हैं और उनके कार्यकाल में 2017 में अनुदान के तहत ऑटो रिक्शा मिला। वर्ष 2019-20 में हमें आवाज योजना के अंतर्गत आवास मिला और मैंने घर भी बनवा लिया है। इसी कारण मैंने अपनी ऑटो पर पीएम मोदी की फोटो लगाई हुई है, जिसके कारण शहर के कुछ मुस्लिम समाज के लोग परेशान करते हैं और हमें मारते और गाली देते हैं।”

शेख अकबर ने बताया कि उनके मां को भी समाज के लोग धमकी देते हैं। उन्होंने कहा, “मेरी मां शहर में सब्जी की दुकान लगाती हैं और समाज के लोगों उन्हें भी परेशान करते हैं और सब्जी लेकर पैसे नहीं देते हैं। वह मेरी मां से कहते हैं कि तुम्हारा बेटा एक हिंदू व्यक्ति जिसने गुजरात में कांड करवाया था, उसका फोटो अपने ऑटो पर लगाकर घूमता है। हम तुम्हें अपनी बस्तियों में नहीं रहने देंगे। मैंने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।”

शेख अकबर ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेख अकबर नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी मां और उसे पीएम मोदी की फोटो लगाने के कारण लोग परेशान करते हैं। इस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी।