देश के कई राज्यों में इस समय खाद का संकट गहराता दिख रहा है। किसान खाद के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर कई जगह लोग आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के दतिया से सामने आया है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृहजिले दतिया में खाद को लेकर किसान आपस में ही भिड़ गए। दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वहीं खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार किसान खाद के लिए काफी देर से लाइन में लगे हुए थे।
जब खाद देने के लिए दुकान खुला तो दुकानदार ने एक पहचान वाले किसान को लाइन से हटाकर खाद दे दिया। जिसके बाद वहां घंटों से लाइन में खड़े किसान भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। ये हंगामा धीरे-धीरे बहसबाजी में तब्दील हुई और फिर मारपीट में। जिस किसान को दुकानदार ने खाद दिया था, उसके साथ अन्य किसानों ने मारपीट शुरू कर दी।
घटना दतिया के नगरपालिका मार्केट की है। कई लोगों के इस मारपीट में घायल होने की खबर है। अधिकारियों की मानें तो खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को निर्धारित कोटे के तहत खाद दी जा रही है। हालांकि अधिकारियों के दावों पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। खाद की किल्लत नहीं है तो फिर लोगों को लंबी लाइनों में क्यों लगना पड़ रहा है?
बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं। किसानों को अभी रबी की फसलों की बुवाई करनी है, लेकिन डीएपी की खादों की किल्लत होने से बुवाई में देरी हो रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी स्वीकार किया है कि डीएपी की थोड़ी कमी है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कीमतों को उन्होंने दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा- “डीएपी खाद की थोड़ी कमी है क्योंकि हम इसका आयात करते हैं और कीमतें भी बढ़ गई हैं”।