मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। नेताओं ने अपने हलफनामे में संपत्ति के साथ-साथ अपने असलहों की भी जानकारी दी है। हलफनामों के आधार पर कहा जा सकता है कि नेताओं को ऑटोमैटिक पिस्टल, रिवॉल्वर्स, राइफल और दूसरे हथियारों से काफी लगाव है। द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधनी से चुनाव लड़ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास एक रिवॉल्वर है जिसकी कीमत 5500 रुपये है। वहीं, उनके धुर प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अरुण यादव के पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है। अन्य नेताओं के पास भी पिस्तौल, राइफल और रिवॉल्वर जैसे असलहे हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर साढ़े 4 लाख रुपये तक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास 75 हजार रुपये की रिवॉल्वर है जबकि गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह 65 हजार रुपये की रिवॉल्वर रखते हैं। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रामपाल सिंह के पास एक रिवॉल्वर, एक राइफल और 12 बोर का हथियार है, जिनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये है। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बात करें तो उनके पास 85 हजार रुपये की रिवॉल्वर है। शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपने पास एक रिवॉल्वर और दो राइफलें होने की बात कही है। रिनुअल एनर्जी मिनिस्टर नारायण सिंह कुशवाला के पास 1 लाख 45 हजार रुपये मूल्य के दो हथियार हैं। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता शरद जैन के पास भी 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर है। मंत्री दीपक जोशी भी 83,500 रुपये की एक रिवॉल्वर रखते हैं।

कांग्रेस नेता रामनिवास रावत के पास तीन असलहे हैं। राजनगर के विधायक विक्रम सिंह के पास एक डबल बैरल, एक राफइल समेत साढ़े 4 लाख मूल्य के चार हथियार हैं। गोविंद सिंह के पास तीन हथियार हैं। पांच बार के विधायक आरिफ अकील के पास एक राइफल और एक पिस्तौल है। आरिफ मसूद के पास एक डबल बैरल असलहा है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राजेंद्र सिंह के पास एक रिवॉल्वर, एक सेमीऑटोमेटिक अमेरिकन कार्बाइन और पॉइंट 315 बोर का राइफल है। कुछ प्रत्याशियों ने अपनी पत्नियों के लिए हथियार खरीदे हैं। वहीं, धार से दो महिला प्रत्याशियों के पास भी असलहे हैं। कुछ प्रत्याशियों के पास पुरखों से चले आ रहे हथियार हैं।