मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान वोट मांगने पहुंचे बीजेपी सांसद पर आदिवासी युवाओं ने सवालों की ऐसी बौछार की कि उनकी बोलती ही बंद कर दी। उन्होंने सवाल किया कि जब आदिवासियों पर अत्याचार होता है तो आप कहां रहते हो और चुनाव जीतने के बाद कितनी बार आप यहां आए हैं।
यह मामला बैतूल का है, जहां बीजेपी सांसद दुर्गादास उईके पर आदिवासी युवाओं ने एक के बाद एक सवालों की ऐसी बरसात की कि उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा। दरअसल, यहां से बीजेपी समर्पित उम्मीदवार अनिल उईके चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके समर्थन में सांसद प्रचार करने पहुंचे थे।
उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगने के लिए बीजेपी सांसद बैतूल के पास एक गांव में गए थे। जैसे ही सांसद ने लोगों के सामने अपनी बात रखनी शुरू की तो, उनसे उल्टे सवाल पूछे जाने लगे।
एक ग्रामीण ने कहा कि आप हमारा आदिवासी वोट जीतकर संसद तक जाते हैं, लेकिन आप सीधा-सीधा भाजपा की बात कर रहे हैं। हम किसी पार्टी के नहीं हैं, मैं आदिवासी समाज का व्यक्ति हूं, लेकिन 70 साल में किसी ने क्या किया या क्या नहीं किया, उसके बारे में बात करो।
ग्रामीण ने ईंधन की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और कहा कि पहले 75 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था आज बीजेपी की सरकार में 120 रुपए हो गया। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि आज हम युवा बेरोजगार होकर डंडे खा रहे हैं। ये बीजेपी करवा रही है। आज महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन उस पर कोई बात नहीं कर रहा है।
ग्रामीण ने कहा, “सीवनी में एक आदिवासी भाई को मार दिया गया, किसी ने आज तक नहीं सुना। हम चाहते हैं कि जनप्रतिनिधि इन बातों को सुने।” इस दौरान, वहां मौजूद विधायक महेंद्र सिंह चौहान युवक को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और अपनी सवालों की बौछार जारी रखी।