भाजपा से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के बाद राजस्थान उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की हत्या कर दी गई। कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी की कुछ तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हो रही हैं, वहीं जम्मू कश्मीर में पकड़े गए आतंकी तालिब हुसैन शाह की भी कुछ तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ सामने आई हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर हमलावर हैं।
कांग्रेस नेता ने कसा तंज : इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि इधर से भाजपाई डालो, उधर से आतंकी निकालो। इसके साथ ही उन्होंने उदयपुर के आरोपी की एक और तस्वीर बीजेपी नेता के साथ शेयर कर लिखा कि क्या भाजपा कोई जवाब दे पाएगी?
लोगों के रिएक्शन : रोहन गुप्ता के ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसते हुए रिप्लाई किया है। राजेश नाम के एक यूजर ने आतंकी यासीन मलिक के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक तस्वीर साझा कर कमेंट किया, ‘ आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाले भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। BJP ने तो आतंक को कुचल दिया।’
अनमोल सिंह नाम के पूजा लिखते हैं कि मतलब बीजेपी पर भरोसा करने लायक बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इनके हर घर में अफजल है। जुबेर खान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – बहुत कड़वी सच्चाई बोल दी है आपने। राकेश कुमार नाम के यूजर लिखते हैं, ‘अगर इस बात में सच्चाई है तो कांग्रेस वाले मुहिम चलाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट से इस मामले की जांच क्यों नहीं करा देते हैं। क्या कांग्रेस को ऐसा नहीं करना चाहिए?’
बीजेपी नेताओं की सफाई : उदयपुर के आरोपी के साथ बीजेपी नेताओं की वायरल तस्वीर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि नेताओं के साथ कोई भी आकर फोटो खिंचवा सकता है। जम्मू कश्मीर में पकड़े गए आतंकी के साथ बीजेपी नेता की वायरल तस्वीर पर भाजपा प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा, ‘ ऑनलाइन सदस्यता की यही खामी है, बैकग्राउंड की जांच नहीं हो पाती, सीधे सदस्य बना दिया जाता है। इस तरह भाजपा में कोई भी शामिल हो जाता है।’