मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को अचानक एक तेंदुआ आ गया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस घटना के बाद भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के नजदीक रक्षा विहार कॉलोनी के पास से तेंदुआ यहाँ घुसा था। अभी तक इस बात को कन्फर्म नहीं किया जा सका कि वह तेंदुआ था या कोई और जानवर।

इस घटना की एयरपोर्ट अथारिटी ने वन विभाग को सूचना दी। तेंदुआ एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया तक आ गया था। कुछ यात्रियों ने पार्किंग में तेंदुए को देख कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उसके छिपे होने की आशंका को देखते हुए पटाखे फोड़े गए हैं।

वन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी एसएस बिल्लौरे ने जानकारी दी कि, तेंदुआ भौरी स्थित भारतीय वास्तुकला संस्थान के आसपास दिखा है। हमें तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं। उसे पकड़ने के लिए सर्चिंग जारी है। हालांकि बिल्लौरे ने एयरपोर्ट में तेंदुए के घुसने की पुष्टि नहीं की। फिलहाल इस घटना के सामने आने से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है। तेंदुआ एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया तक आ गया था। कुछ यात्रियों ने पार्किंग में तेंदुए को देख कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद से वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।