Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) से प्रेम में पड़े एक युवक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यह वाकया काफी हद तक वैसा ही है, जैसा फिल्म ‘शोले’ में दिखलाया गया है। यहां नाबालिग प्रेमिका की मां के डांटने पर नाराज प्रेमी पानी की टंकी पर चढ़ गया। इस दौरान उसने हाथ पर चाकू मारकर खुद को लहूलुहान भी कर लिया और वहीं गिर पड़ा।
पुलिस-प्रशासन ने काफी कोशिशों के बाद युवक को नीचे उतारा। इसके बाद उसको खिचलीपुर एसडीएम के पास काउंसलिंग के लिए ले जाया गया। काउंसलिंग के दौरान युवक एसडीएम मैडम को प्यार का मतलब समझाने लगा, आशिक ने एसडीएम मैडम से कहा कि क्या उसने प्यार करके कोई गुनाह कर दिया है। साथ ही यह डिमांड भी कर दी कि प्लीड मैडम उससे एक बार बात करा दीजिए। अभी वो 18 साल की है, लेकिन हम कानून के मुताबिक उसके 21 साल तक होने का इंतजार करेंगे। आशिक युवक ने कहा कि मेरे पास उसके (गर्लफ्रेंड के) 2500 वीडियो और 250 फोटो हैं, मैं उनका क्या करूं, उससे मेरी शादी करवाओ।
इस दौरान आशिक के समझाते हुए एसडीएम मैडम भी हार गईं। साथ ही मौजूद प्रशासनिक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि उसको तत्काल इलाज के लिए भिजवाया जाए। हालांकि बाद में पुलिस ने युवक को काफी समझाया और उसके परिजनों को बुलवाकर उनके साथ भेज दिया। थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया ने बताया कि युवक को एसडीएम मैडम के द्वारा काफी समझाया गया। उसके बाद हम लोगों ने भी काफी समझाया। उसके बाद जब बात उसके समझ में आ गई, तब उसके परिजनों के साथ उसको भेज दिया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला-
मामला बुधवार को खिलचीपुर में कालाजी बड़ली इलाके का है। यहां रहने वाला दीपक मालवीय (20) इलेक्ट्रिशियन है। 3 साल पहले 17 साल की उम्र में उसे मोहल्ले की ही एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया था। बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शादी करने की कसमें खा लीं। हालांकि गर्लफ्रेंड का अब भी नाबालिग होना शादी के आड़े आ रहा है। मोहल्ले में चर्चा हुई तो लड़की के माता-पिता ने युवक को दूर रहने की नसीहत दी।
मंगलवार को गर्लफ्रेंड की मां ने प्रेमी को डांट दिया। इससे आहत युवक ने बुधवार की सुबह पहले शराब पी, फिर मोहल्ले में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके हाथ में चाकू भी था। टंकी पर चढ़कर उसने अपने हाथ पर चाकू से कई वार किए। कुछ देर बाद चक्कर खाकर टंकी पर ही गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक को नीचे उतारकर अस्पातल ले जाया गया। इलाज के बाद काउंसलिंग के लिए उसे खिचलीपुर एसडीएम पल्लवी वैद्य के पास ले जाया गया। एसडीएम के सामने युवक ने अपनी मांग रखी।
