Madhya Pradesh Rains News Updates: मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 32 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए हाईअलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान सिवनी जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जो 31 सेमी रिकॉर्ड की गई। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं। हालात ऐसे हैं कि कई शहरों में स्कूलों-घरों में पानी भर गया है।
इन जिलों में है हाईअलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जिलों हरदा, होशंगाबाद, मंदसौर, नीमच, नरसिंहपुर, रायसेन, रतलाम और सीहोर में भारी वर्षा होने का अनुमान है। वहीं, बड़वानी, दमोह, धार, देवास, इंदौर, राजगढ़, विदिशा और उज्जैन में अति भारी बारिश हो सकती है। इनके अलावा, भोपाल, जबलपुर और मंडला समेत 16 जिलों में भी भारी बारिश से जूझना पड़ सकता है।
Highlights
मध्य प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। ऐसे में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कई इलाकों का दौरा भी किया।
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नरसिंहपुर जिले के बरमन घाट पर नदी का जलस्तर 324.90 मीटर पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 1.90 मीटर ज्यादा है। वहीं, खरगोन के मोरटक्का में जल स्तर 164.84 मीटर है, जो 0.86 मीटर अधिक है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते 21 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। इनमें खंडवा जिले में स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा बांध इंदिरा सागर और जबलपुर जिले में स्थित बरगी बांध भी शामिल हैं। नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के 20 में से 12 गेट खोले गए हैं। इन बांधों से पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थिति और भयंकर हो गई है।