देश की आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से मात्र आठ किलोमीटर दूर पिपलिया हाड़ा गांव के लोग नाले पर पुलिया नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में श्मशान घाट में शव को ले जाने के लिए कमर से अधिक पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं। ऐसी शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें इस गांव की अनुसूचित जाति की बुजुर्ग भगवान लाल भील की मौत के बाद नौ अक्टूबर को एक बार फिर सामने आई, क्योंकि इस गांव के लिए जो श्मशान घाट बनाया गया है, वहां जाने के रास्ते में भारी बारिश के कारण नाले में कमर से अधिक पानी भर गया था।

जान जोखिम में डालकर अर्थी ले जाने को बाध्य गांव वालेः इस गांव के किसान मोहन लाल नागदा ने गुरूवार (10 अक्टूबर) को बताया, ‘‘हम आज़ादी के इतने साल बाद भी बारिश के दिनों में अपनी जान को जोखिम में डालकर अर्थी को कमर से अधिक पानी में ले जाने के लिए बाध्य हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए हमें नाले से गुजरना पड़ता है। हम राज्य सरकार से पिछले कई सालों से इस नाले पर पुलिया या स्टॉप डैम बनाने की मांग कर रहे हैं, जिससे हमारी यह परेशानी दूर हो जाए। लेकिन अब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।’’ नागदा ने बताया कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सरकारों के दावों की पोल खोलती है।
National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
शव के लिए लकड़ी न मिलने पर पानी में बहायाः इस मामले में कांग्रेस के नीमच जिले के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने बताया कि यह पंचायत का जिम्मा है कि वहां की स्थिति ठीक करे। यह घटना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ में एक शव को जलाने के लिए लकड़ी नहीं मिली तो उसे पानी में बहाया गया। एक बार एक दलित का शव जलाने के लिए लकड़ी नहीं मिली तो अर्थी घंटों शमशान में पड़ी रही अहीर ने बताया कि वह इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएंगे।

जिला कलेक्टर ने कही यह बातः इसी बीच, नीमच जिले के कलेक्टर अजय गंगवार ने कहा, ‘‘पंचायत की बड़ी लापरवाही है। मैं तत्काल जिला पंचायत के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर (सीईओ) को निर्देश दे रहा हूं कि श्मशान जाने वाले रास्ते को सही करवाएं। वहां कोई स्टॉप डैम या पुल बनवाएं।’’