Balaghat Plane Crash: मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार (18 मार्च,2023) को दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और सह- पायलट सवार थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है। हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। चट्टान के बीच एक जली हुई लाश दिखाई दे रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही बालाघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, पायलट के साथ एक महिला ट्रेनी पायलट भी थी। यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था। बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है। हादसा दोपहर करीब 3.20 बजे का बताया जा रहा है। प्लेन हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था। बताया जा रहा है कि एयरक्रॉप्ट में पायलट मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थीं।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि लांजी थाने के अंतर्गत आने वाले घटनास्थल से दो बुरी तरह जले हुए शव बरामद किए गए हैं।उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल के पास बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर लांजी और किरनापुर इलाकों की पहाड़ियों पर एक व्यक्ति (माना जाता है कि पायलट मोहित ठाकुर का) का जला हुआ शव मिला था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें दोपहर लगभग 3:45 बजे दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। चूंकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, इसलिए सुरक्षा बलों को बुलाया गया। इलाके की घेराबंदी के बाद अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। हमने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर और महिला पायलट के शव बरामद कर लिए हैं, जो बुरी तरह से जले हुए हैं।
3.11 बजे विमान का एयर ट्रैफिक से कंट्रोल टूट गया
पुलिस उपमहानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने पीटीआई को बताया कि प्रशिक्षण विमान ने बालाघाट की सीमा से सटे गोंदिया जिले में बिरसी हवाई पट्टी से अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर उड़ान भरी। दोपहर 3.11 बजे इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा कि जला हुआ शरीर पायलट मोहित ठाकुर (लगभग 25 वर्ष) का था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत दुर्घटना में हुई है।
विमान ने तीन बजे भरी थी उड़ान
IGRAU के प्रशासनिक अधिकारी सत्य कुमार ने गोंदिया में पीटीआई को बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बालाघाट जिले के एक गांव में एक उड़ान के दौरान प्रशिक्षण कप्तान और एक महिला प्रशिक्षु की मौत हो गयी। फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कैप्टन मोहित के साथ ट्रेनर विमान ने बिरसी हवाई अड्डे से लगभग 3 बजे नियमित उड़ान भरी। यह भुक्कुटोला गांव के पास पहाड़ियों में खराब मौसम के कारण कथित तौर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद विमान में आग लग गई जिसमें कप्तान मोहित और प्रशिक्षु पायलट के शव बुरी जल गए। सूचना मिलने के बाद, बिरसी से एक अग्निशमन दल और एक बचाव दल अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुमार ने कहा कि विमान का मलबा पहाड़ियों पर मिला।