मध्य प्रदेश में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटर को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इस कड़ी में ग्वालियर में साड़ी के बदले वोट मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वीडियो में बहू को जिताने के लिए ससुर घर-घर जाकर महिलाओं को साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जिला पंचायत के वार्ड नंबर एक की प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर के ससुर भीकम सिंह सुपावली गांव में महिलाओं को साड़ी बांट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक किसी शख्स ने साड़ी बांटने का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद करने के बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो को लेकर इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंजना देवी ने मामले की शिकायत निर्वाचन कार्यालय की है। साथ ही प्रत्याशी वर्षा की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है। निर्वाचन अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, ग्वालियर जिला पंचायत चुनाव के लिए 25 जून (शनिवार) को मतदान होना है। इसके लिए गुरुवार शाम 3 बजे से प्रचार थम गया था। इसके बाद प्रत्याशी और उनके परिजन जीत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

शुक्रवार को जिला पंचायत ग्वालियर के वार्ड नंबर एक से सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही प्रत्याशी अंजना देवी ने लिखित शिकायत की है कि उनकी विरोधी प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर क्षेत्र के मतदाताओं को लालच देकर वोट मांग रही हैं। शुक्रवार सुबह उनके ससुर नेता भीकम सिंह गुर्जर अपने इलाके में वोटर्स को लुभाने के लिए साड़ियां बांट रहे हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने वार्ड नंबर एक के क्षेत्र सुपावली गांव में घर-घर जाकर साड़ियां बांटी हैं। जिसका वीडियो उनके पास है और उन्हें यह वीडियो गांव के लोगों ने दिया है।

वहीं मध्य प्रदेश में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार की दोपहर को तीन बजे प्रचार थम गया था। इस चरण में मतदान 25 जून को होना है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह सात से अपरान्ह तीन बजे तक होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में तीन चरण में पंचायत चुनाव होना है, पहले चरण का मतदान 25 जून को है। इस चरण में 115 जनपद पंचायत, आठ हजार सात सौ से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का 6 जुलाई को होगा।