इंदौर के हवाई अड्डे पर एक यात्री को ‘चूहे’ ने काट लिया। इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो नवजात लड़कियों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री को चूहे के काटने की घटना सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से बेंगलुरु जा रहे एक पुरुष यात्री को मंगलवार को स्थानीय हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में कथित तौर पर चूहे ने काट लिया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद इस यात्री को हवाई अड्डे के चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगाया और उसे एंटीबायोटिक टेबलेट दी गई थी। देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यात्री को संभवत: चूहे ने काटा था और तुरंत उसका उचित उपचार किया गया था। उन्होंने बताया, “हमने इस घटना के बाद हवाई अड्डा परिसर में एक बार फिर कीट नियंत्रण उपाय कराये हैं।”
फ्लाइट के कॉकपिट में घुसा चूहा
हाल ही में एक चूहे की वजह से कानपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट काफी देर तक रुकी रही थी। कानपुर से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे। सभी यात्री जब विमान में सवार हो चुके थे तब किसी ने केबिन के अंदर एक चूहे को उछलते-कूदते देखा जिसके बाद कर्मचारियों को तुरंत चूहे के बारे में बताया गया।
इसके बाद, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और चूहे का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। यह तलाशी अभियान लगभग दो घंटे से ज्यादा वक्त तक चला। कुछ यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की, तो एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जब तक चूहा नहीं मिल जाता, तब तक उड़ान नहीं भरी जाएगी। इसके बाद यात्रियों को लाउंज में लाया गया।
पढ़ें- इंडिगो की फ्लाइट में घुसा चूहा, यात्रियों को उतारा गया
चूहों के काटने से दो नवजात बच्चियों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में 31 अगस्त और एक सितंबर की दरम्यानी रात गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में चूहों ने नवजात बच्चियों पर हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। घोर लापरवाही के आरोपों से घिरे एमवायएच प्रशासन का दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्यगत परेशानियों के कारण दम तोड़ा। भाषा