मध्य प्रदेश के इंदौर में मतदान पर्ची लेने गई महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। दरअसल बीते 6 जुलाई को इंदौर में हुए निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए एक महिला जब अपनी मतदान पर्ची लेने पति के घर पहुंची तो उसने दरवाजे पर ही उसे तलाक दे दिया। ऐसे में वो वोट नहीं कर पाई और तलाक के नाम पर मुसीबत भी माथे आ गई।
यह मामला इंदौर के एम.आई.जी. थाने का है। इस क्षेत्र में रहने वाले सादिक खान के नाम उसकी पत्नी ने मतदान नहीं करने देने और तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल पारिवारिक विवाद के चलते अकाउंटेंट सादिक खान और उसकी पत्नी चार महीने पहले से अलग रह रहे थे। वहीं महिला का आरोप है कि जब वो 6 जुलाई को निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए अपने ससुराल में मतदाता पर्ची लेने तो उसके पति ने उसपर फ्लैट को खुद के नाम करने का दबाव डाला और वोटिंग पर्ची देने से मना कर दिया।
दोनों के बीच चार महीने पहले हुआ था विवाद: महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति सादिक ने दरवाजे पर ही तीन बार तलाक बोलकर उसे हमेशा के लिए छोड़ दिया। बता दें कि उनकी शादी कुछ साल पहले हुई थी और दोनों के बीच 4 महीने पहले विवाद हुआ था। जिससे दोनों अलग रहते थे। वहीं महिला ने तलाक देने के मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को एक आवेदन के जरिए शिकायत की है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला ने आवेदन में अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। वह एमआईजी थाना क्षेत्र में रहती है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि वह शासकीय स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है।
पति ने दी धमकी: दोनों का निकाह 2016 में हुआ था और उनकी दो बेटियां भी हैं। महिला 5 जुलाई की सुबह अपने पति के घर मतदान पर्ची लेने आशीर्वाद अपार्टमेंट अनूप नगर गई थी। महिला का आरोप है कि उसके पति ने दरवाजे पर तलाक देते हुए धमकी दी कि अब वो यहां अगर दोबारा आई तो जान से मार देगा।