Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल शनिवार को नरसिंहपुर के भ्रमण के दौरान नगर परिषद तेंदूखेड़ा पहुंचे। इस दौरान एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने मंच पर से किसानों से पूछा कि उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो जनता ने इनकार कर दिया। जिसके बाद मंत्री जी ने अफसरों को फटकार लगाई।
नरसिंहपुर में एक सभा को संबोधित करते वक्त मध्यप्रदेश के पशुपालन डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने पूछा कि यहां किसान कितने हैं? जिसके बाद उन्होंने किसानों से पूछा कि आपके खाते में पैसे आए हैं? कितनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला? तो किसानों ने भरी सभा में इनकार कर दिया। लोगों ने कहा कि किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला। जिसके बाद मंत्री प्रेम सिंह ने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगायी। मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
सभा में मौजूद किसानों ने पशुपालन मंत्री को बताया कि उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों ने कहा कि ना ही उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाला गैस सिलेंडर मिल रहा है और ना ही किसान सम्मान निधि की राशि उनके बैंक अकाउंट में जमा हो रही है।
प्रेम सिंह पटेल यहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मंत्री पटेल ने अभियान की प्रगति की जानकारी ली और लोगों की समस्याओं के तत्काल निवारण के निर्देश दिए। शिवराज सरकार में पशुपालन मंत्री ने पटवारियों को भी घेरते हुए कहा कि पटवारी लोगों का पैसा दबा देते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं एक और क्षेत्र में गया था, वहां पर भी किसानों के खाते में पैसे नहीं डले। आपका पटवारी बहुत चालाक होता है। मैं जानता हूं, वो पटवारी आपको भी नहीं मालूम पड़ने देता है। एक शख्स ने मुझसे कहा कि पैसे नहीं मिले तो मैंने फोन लगाया और एक घंटे में उसके खाते में पैसे डल गए। पटवारी आपको घुमाता रहता है।”
इसके साथ ही मंत्री प्रेम सिंह ने अफसरों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि समय रहते और सही ढंग से काम करें वरना मुख्यमंत्री आपको निलंबित कर देंगे।