मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई। यह आग मंत्रालय की चौथी मंजिल पर लगी। इस दौरान दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई है। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, तुरंत अफरा तफरी मच गई और लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया।

कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक

हालांकि आग कैसे लगी है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की खबर घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। उन्होंने कहा कि मैंने खबर के आधार पर कलेक्टर और मुख्य सचिव से इसकी निगरानी के लिए कहा है और जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है।

मोहन यादव ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना दोबारा ना हो, इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को एफडीआरएफ की भी मदद लेनी पड़ी। भोपाल एयरपोर्ट से आई फायर ब्रिगेड की स्पेशल फोम केमिकल स्प्रे से आग बुझाने की कोशिश की गई।

बता दें कि मंत्रालय में मुख्यमंत्री का कार्यालय भी होता है। इसे वल्लभ भवन के नाम से जाना जाता है। पांचवें मंजिल पर मुख्यमंत्री का ऑफिस होता है। शनिवार सुबह 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी।

इससे पहले जून 2023 में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में आग लगी थी। यहां भी कई महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें जलकर खाक हो गई थी। इस आगजनी में 12000 से अधिक फाइलें जलकर खाक हो गई थी। मतलब राज्य के निदेशालय के लगभग 80 फीसदी दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई थी और सभी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली गई थी।