मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 70 साल का एक बुजुर्ग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया। उसे 53 लाख रुपये का चूना लगा है और अब उसने पुलिस में केस दर्ज करवाया है। 70 साल के मसूद हुसैन खान कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से सोनम यादव नाम की लड़की के संपर्क में आए थे।
ऐसे फंसे मसूद हुसैन
सोनम यादव ने मसूद से खुद को लंदन का निवासी बताया था। इसके बाद सोनम ने मसूद से कहा कि वह उनसे मिलने के लिए भारत आ रही है। बाद में सोनम यादव ने कॉल करके कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची लेकिन उसके पास लाखों रुपये का सोना है, जो कस्टम में फंस गया है। सोनम ने मसूद हुसैन से कहा कि सोने को छुड़ाने के लिए पैसे जमा करने पड़ेंगे।
मसूद हुसैन खान को सोनम पर भरोसा हो गया था और उन्होंने उसके बताए हुए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद लड़की लगातार बात करती रही और भाई और दोस्तों के भी कस्टम में फंसे होने की बात कह कर और पैसे मांगने लगी। मसूद हुसैन लगातार पैसे देते रहे। इसके बाद राहुल नाम के युवक की एंट्री होती है। राहुल और सोनम खुद को एक दूसरे का भाई बहन बताते हैं।
ऑनलाइन गेमिंग की लत में 7वीं के छात्र ने ठगों को दिए 5 लाख, पिता के बैंकिंग एप का किया इस्तेमाल
सीबीआई और ईडी की देते थे धमकी
दोनों मसूद हुसैन को धमका कर पैसे मांगते हैं। राहुल और सोनम, मसूद हुसैन से कहते हैं कि उनके पास बहुत पैसा है और उसकी जानकारी सीबीआई और ईडी को दे देंगे और फंसा देंगे। इसके डर से मसूद हुसैन लगातार पैसे भेजते रहें। मसूद हुसैन ने जो मुकदमा दर्ज करवाया है, उसके अनुसार करीब 29 खातों में वह अब तक 53 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं। इसके बाद भी सोनम और राहुल उनसे पैसों की मांग कर रहे थे। हालांकि अब मामले की जांच मध्य प्रदेश साइबर सेल और पुलिस कर रही है।
घटना पर जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सूर्यकांत शर्मा ने कहा, “एक शिकायतकर्ता मसूद हुसैन शिकायत लेकर आया था कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से सोनम यादव सिंह नामक एक महिला से हुई थी। बाद में उसने उससे कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए पैसे वापस दिलाने में मदद करेगी। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने राहुल नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर उससे कुछ रकम मांगनी शुरू कर दी और धमकी दी। महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति से 53 लाख रुपये ठगे हैं।” पढ़ें ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर Google की एडवाइजरी