गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मैहर जिले के एक स्कूल में किताबों के पन्नों पर मिड-डे मील का भोजन बच्चों को परोसा गया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
घटना 26 जनवरी यानी 77वें गणतंत्र दिवस के दिन भाटीगवान गांव के सरकार हाई स्कूल में घटी, यहां जमीन पर बैठे छात्रों को पुरानी किताबों के पन्नों पर हलवा-पूड़ी परोसा गया।
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा कि स्कूली बच्चों को नीचे टाट पर बिठाया गया है, जिसमें बच्चों को किताबों के पन्नों पर खाना परोसा गया दिख रहा है।
प्रशासन ने प्रिंसिपल पर की कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया। मैहर की डीएम रानी बटाड ने कहा, “हमने घटना का संज्ञान लिया है। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का निर्देश दिया गया है।”
उधर सतना और मैहर के पीआरओ राजेश सिंह ने बताया, “जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी के जांच रिपोर्ट पेश की, इसके आधार पर भाटीगवां सरकारी हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल सुनील त्रिपाठी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव रीवा मंडल के आयुक्त को भेज दिया गया है।”
आगे कहा कि दोषियों पर आर्थिक दंड भी लगाया है। राजेश सिंह ने कहा, “अनुबंध कर्मियों और ब्लॉक संसाधन समन्वयक प्रदीप सिंह की सैलरी में एक माह की कटौती की गई है।”
यह व्यवस्था बुनियादी नियमों का उल्लंघन- जांच अधिकारी
जांच अधिकारी विष्णु त्रिपाठी ने मामले पर कहा कि यह व्यवस्था बुनियादी नियमों का उल्लंघन है और इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है। अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोपहर के मिड-डे मील की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रिंसिपल की थी। गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” आगे बताया कि जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट दी गई है, जिसमें सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है। आगे पढ़िए ‘परिवार का किया जाएगा बायकॉट’, मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायत ने क्यों सुनाया ये अजीबोगरीब फरमान?
