IAS Santosh Verma News: मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की भोपाल में एक कार्यक्रम में की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद तीखी आलोचना हुई है। इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद पॉलिटिकल हंगामा खड़ा करना नहीं था।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संतोष वर्मा ने कहा, “देखिए मेरा उद्देश्य कोई सियासी बवाल मचाने का नहीं था। हमारी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। इस मीटिंग में हमारा अहम मुद्दा यह था कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए, सामाजिक आधार पर नहीं होना चाहिए। इस मुद्दे पर सभी अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। जैसे कुछ लोगों का मानना था कि आईएएस अफसर अगर हो जाते हैं तो उस परिवार में किसी और को आरक्षण की पात्रता नहीं होनी चाहिए।”

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने आगे कहा, “मैंने कहा था कि अगर मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हूं और सामाजिक रूप से पिछड़ा नहीं हूं, तो मेरे बच्चों को समाज से ‘रोटी-बेटी’ का व्यवहार मिलना चाहिए। केवल इस बात को हटाकर के लोगों ने इसे प्रचारित किया। मेरा सभी समुदायों के लोगों से बस यही कहना है कि हमारी किसी भी समुदाय के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। ना ही हम किसी भी समाज की बहन-बेटी को आहत करना चाहते थे। अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं तहे दिल से खेद व्यक्त करता हूं।”

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के IAS अफसर संतोष वर्मा ने दिया विवादित बयान

संतोष वर्मा ने क्या टिप्पणी की थी?

गौरतलब है कि अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष संतोष वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान नहीं करता या उसके साथ संबंध नहीं बनाता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने वर्मा के बयान की निंदा की। इसके प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने टिप्पणी को अशोभनीय और जातिवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह ब्राह्मण बेटियों का अपमान करता है और अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो वे क़ानूनी और सड़क पर आंदोलन करेंगे। मिश्रा ने कहा, “सरकार आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करे, वरना ब्राह्मण समाज आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ अदालत के साथ-साथ सड़क पर भी लड़ाई लड़ेगा।”