मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर का निधन बुधवार (21 अगस्त) को हो गया। वह वह 89 वर्ष के थे। बता दें कि काफी समय से बाबूलाल गौर की तबीयत खराब चल रही थी। इसके बाद उन्हें 7 अगस्त को भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, मंगलवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान ब्लड प्रेशर कम होता गया। साथ ही, पल्स रेट भी गिर गया। बुधवार सुबह हार्ट अटैक पड़ने से उनका निधन हो गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण बाबूलाल गौर को आईसीयू में रखा गया था। धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। वहीं, बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्र और बाबूलाल गौर की पुत्रवधू विधायक कृष्णा गौर समेत कई समर्थक उनका हाल-चाल जानने अस्पताल भी पहुंचे थे।
National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी समय तक बाबूलाल गौर का दबदबा रहा था। हालांकि, कुछ वक्त से उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूरी बना रखी थी। इसके बाद समय-समय पर वह बीजेपी के प्रति नाराजगी जताते रहे। विधानसभा चुनाव 2018 के बाद उन्हें कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी के साथ भी देखा गया। ऐसे में अनुमान लगाए गए थे कि कांग्रेस भोपाल लोकसभा सीट से बाबूलाल गौर को उम्मीदवार बना सकती है।
[bc_video video_id=”6063818217001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बाबूलाल गौर का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 2 जून 1930 को हुआ था। हालांकि, उनका बचपन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही बीता। बाबूलाल गौर ने वकालत की पढ़ाई भी की थी। 2004 में उमा भारती के इस्तीफे के बाद उन्हें मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया। हालांकि, 2005 में उनकी जगह शिवराज सिंह चौहान सीएम बना दिया गया। इसके बाद बाबूलाल गौर बीजेपी सरकार में अहम पदों पर रहे, लेकिन वह खुद को उपेक्षित महसूस करते रहे।