MP Minister Viral Video: मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। शिवराज सरकार में मंत्री देवड़ा को सोमवार (29 अगस्त 2022) को मंदसौर जिले के अपने पैतृक शहर मल्हारगढ़ में प्रसिद्ध बाबा रामदेव मेले में तलवार के साथ प्रदर्शन करते देखा गया।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाली मल्हारगढ़ तहसील के प्राचीन रामदेव मंदिर में सोमवार को बाबा रामदेव का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए। जहां मंत्री देवड़ा ने अखाड़े में तलवारबाजी के हैरतअंगेज करतब दिखाए।
वित्तमंत्री ने दिखाए तलवारबाजी के गुर: कार्यक्रम के दौरान वहां अखाड़ा भी चला। अखाड़े में कलाकारों को हैरतअंगेज करतब करता देख मंत्री खुद को रोक नहीं सके और खुद हाथ में तलवार लेकर घुमाने लगे। जगदीश देवड़ा यहां अखाड़ा कलाकारों के बीच उतर गए और खुद तलवारबाजी करने की इच्छा जाहिर की। कलाकारों से तलवार और ढाल अपने हाथों में लेने के बाद उन्होंने जब अपनी तलवार का जौहर दिखाना शुरु किया, तो शोभायात्रा में मौजूद अन्य लोगों के साथ-साथ कलाकार ने भी दातों तले उंगलिया दबा ली।
सोशल मीडिया पर वायरल: मंत्री देवड़ा की तलवारबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह मंत्री जगदीश देवड़ा ने हाथों में तलवार और ढाल थामकर अखाड़े में करतब दिखाया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री ने अपनी तलवारबाजी का जौहर दिखाया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर वो अपनी तलवारबाजी का जौहर दिखा चुके हैं।
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पहले भी अखाड़े में जाते रहे हैं, वे व्यायामशाला के सदस्य रहे हैं। 65 वर्षीय देवड़ा को लाठी, तलवारबाजी और मल्लखंब में महारत हासिल है। सोशल मीडिया पर जगदीश देवड़ा का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक ट्विटर यूजर
(@Facts_chek) ने लिखा, “इन्हें अरुणाचल सीमा या लद्दाख में भेजो, चीन हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करता रहता है।” एक यूजर (@AuthorD143) ने कमेन्ट किया, “तमाशेबाज़ी का समय है।”
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (@NarendraSaluja) ने ट्वीट कर लिखा, “प्रदेश के आबकारी विभाग के अधिकारी सरकारी ख़ज़ाने को करोड़ों का चुना लगाने का रोज़ खुलेआम करतब दिखा रहे है और हमारे आबकारी मंत्री जी उनका करतब भूल, अपने ही करतब में लगे हुए है? एमपी अजब है एमपी ग़ज़ब है।”