Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें किसान लहसुन को नदी में फेंक रहे हैं। किसान इस बात से नाराज हैं कि उनको लहसुन की फसल का मंडी में लागत के हिसाब से पैसा नहीं मिल रहा है।
धार जिले के बदनावर तहसील के चामला नदी में किसान सही दाम नहीं मिलने पर लहसुन फेंकते दिखाई दे रहे हैं और अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में सरकार से अपील भी कर रहे हैं कि सरकार किसानों को बचा लो। क्योंकि धार में लहसुन एक रुपए किलो मिल रहा है, जिससे किसानों का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा, इस वजह से किसानों ने लहसुन को नदी में फेंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
ग्राम गोपाल खेड़ी के कमल सिंह ने बताया कि लहसुन का भाव सही नहीं मिल रहा। 40 कट्ठे की लहसुन की बिक्री के लिए इंदौर लेकर गये थे, जिसमें भाड़ा माल आदि का खर्चा मिलाकर करीब 1800 रुपए का खर्च हुआ। साथ ही लहसुन की सफाई करवाई वो अलग। कमल सिंह ने आगे बताया कि मंडी तक बिक्री के लिए ले जाने पर भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा। इसलिए उन्होंने आयशर में भरकर अपना लहसुन चामला नदी में फेंक आए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किसाना हाथ जोड़कर प्रदेश सरकार से अपील कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि शिवराज सरकार ने लहसुन का उचित दाम मिलने की बात कही थी, लेकिन उसकी लागत तक नहीं निकल पा रही है।
वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है। वीडियो में किसानों को यह भी कहते हुए देखे जा रहे हैं कि अगर किसी को लहसुन की जरूरत हो तो उनके खेतों में लहसुन पड़ा है। जाकर उठा लाएं।