अमेरिका में पढा़ई पूरी कर लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र की कमान संभाल ली है। उन्होंने बुधनी विधानसभा के सलकनपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्तिकेय ने कहा सात समुंदर पार न जाने कितने देश आपसे मैं दूर रहा। भरोसा रखिए आपसे इतना प्यार था कि आपको वहां भी भूल नहीं पाया। अमेरिका में रहने के दौरान वहां के कई किस्से उपस्थित नेताओं, पदाधिकारियों के साथ शेयर किए।
चौहान ने बताया कि वे अमेरिका में रह जरूर रहे थे, लेकिन वहां उनका सिर्फ शरीर था औैर आत्मा तो उनकी बुधनी विधानसभा में ही लगी रही। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहकर भी मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अपने जहन में रखता था।
कार्तिकेय ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कोशिश हो कि बुधनी विधानसभा की सभी पंचायतें, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित नगरीय निकाय के उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर आएं। निर्विरोध चुनकर आने वाली पंचायतों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमेरिका में प्राइमरी मिडिल ओर सेकेंडरी स्कूलों का स्तर बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा में सीएसआर और एनजीओ के माध्यम से सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए उनको चिह्नित करेंगे। इन सरकारी स्कूलों को वाईफाई के माध्यम से भोपाल और बाहर के बेस्ट टीचरों से लाइव क्लासेस भी दिलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल बुधनी बनाने के लिए वो कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी गांव-गांव जाएं औैर कोशिश करें कि पंचायतों में चुनाव कराने की नौबत ही न आए।
कार्तिकेय ने यह भी कहा कि अभी जिला पंचायत, ग्राम पचायंत चुनाव में हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जाहिर कर रहा है, लेकिन सबकी सहमति और पार्टी को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारा बनाते हुए निर्णय लेकर जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष और सरपंच को चुने। उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जिनके पास पद नहीं हैं वह यह न सोचें कि उनके पास कुछ काम नहीं है। बुधनी विधानसभा में बहुत सारे काम हैं उनसे भी हम काम करवाएंगे। पद के बिना भी कार्यकर्ता पार्टी के लिए हमेशा सर्वोपरि होता है।