मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक घटना से हड़कंप मच गया। मनगवां थाना क्षेत्र की स्थानीय पुलिस को नेशनल हाईवे 30 पर बनी एक पुलिया के नीचे बम होने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पाया कि टाइमर के साथ वहां पर एक बम था और उसमें टाइम भी सेट था। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया और पुलिस मामले की जांच में भी जुटी हुई है। इसके बाद नेशनल हाईवे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और पुलिस की तैनाती की गई है। NH-30 को प्रयागराज जबलपुर-हाईवे भी कहा जाता है क्योंकि यह दोनों शहरों को जोड़ता भी है।
बता दें कि पुलिस को बुधवार को सुबह 6 बजे टाइम बम होने की सूचना मिली और तुरंत पुलिस ब्रिज पर पहुंची। हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया और सुबह 9:30 बजे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया। फिलहाल बम कितनी क्षमता का था, इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुल के नीचे एक चिट्ठी भी मिली जिसमें योगी आदित्यनाथ का नाम लिखा हुआ था। इसकी भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
बम किसने प्लांट किया है और योगी आदित्यनाथ का नाम चिट्ठी पर क्यों है इसकी जांच भी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सीमा शुरू हो जाती है। मध्य प्रदेश के एडीजीपी केपी वेंकटेश राव ने मीडिया से कहा कि यूपी चुनाव को लेकर किसी शरारती तत्व ने ये हरकत की है। हमने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को सूचना दे दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
बता दें कि इसके पहले अक्टूबर 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त एक व्यक्ति रिवाल्वर लेकर अंदर घुस गया था। हालांकि उस समय मौजूद ड्यूटी पर अधिकारियों ने उस शख्स को देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर निकाल दिया था। उसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था।