MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में दो महिलाओं के बीच हाथापाई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़ाई करती हुई नजर आ रही महिलाओं में से एक बीजेपी पार्षद हैं। बताया जा रहा है कि मकान के कंस्ट्रक्शन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों महिलाओं के बीच आपस में मारपीट हो गई।
यह मामला बैतूल के शाहपुर का है। शाहपुर नगर परिषद की बीजेपी पार्षद नीतू गुप्ता की अपने पड़ोसी से लड़ाई हो गई। दरअसल, उनके घर के बगल में गली को लेकर विवाद चल रहा था, इसी को लेकर उनके पड़ोसी संजय गुप्ता के घर कुछ कंस्ट्रक्शन हो रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वो इतना बढ़ गया कि नीतू गुप्ता की अपनी पड़ोसी से मारपीट हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी पल्लवी गौर ने बताया कि संजय गुप्ता के यहां काम कर रहे मजदूरों के साथ भी मारपीट हुई है। बीजेपी पार्षद के परिवार पर आरोप है कि उन्होंने सीमेंट घोलकर ड़ाला है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी कि उस घोल में क्या था।
नीतू गुप्ता वार्ड नंबर 3 से बीजेपी पार्षद हैं, उनके पति शक्ति का अपने पड़ोसी संजय गुप्ता से लंबे समय से मकान की दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा है।
जमीन पर गिराकर महिला पार्षद की पिटाई
बताया जा रहा है कि संजय गुप्ता के घर पर कंस्ट्रक्शन के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा मैटेरियल पार्षद के घर में गिर रहा था। इस पर पार्षद और उनके पति ने विरोध जताया और अच्छ से काम करने की सलाह दी। इसके बाद पार्षद के पति और पड़ोसी आपस में भिड़ गए। धीरे-धीरे यह मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पड़ोसियों ने पार्षद और उनके पति की हॉकी स्टिक और डंडे से पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने दोनों को जमीन पर गिराकर पीटा।