मध्य प्रदेश के बैरागढ़ में एक भाजपा नेता द्वारा अपने जन्मदिन की खुशी में हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी की बात है कि जिस जगह भाजपा नेता हर्ष फायरिंग कर रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर ही पुलिसकर्मी डायल 100 पर तैनात थे। वहीं जब भाजपा नेता द्वारा इस तरह खुलेआम फायरिंग करने के मुद्दे पर पुलिस से सवाल किया गया तो पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि उन्हें भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो वह जरुर कारवाई करेंगे।

खबर के अनुसार, भाजपा के मंडल पदाधिकारी बब्लू चावला का शुक्रवार को जन्मदिन था। इसी दौरान जन्मदिन की खुशी में भाजपा नेता ने राइफल से लगातार 3 फायर किए। इस दौरान वहां भाजपा नेता के कई समर्थक भी मौजूद थे और भाजपा नेता द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने पर खुशी जता रहे थे। हैरानी की बात है कि जिस जगह भाजपा नेता ने फायरिंग की, वहां नजदीक ही एक बड़ा बाजार है और भाजपा नेता द्वारा फायरिंग करने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी है। जब इस संबंध में अन्य भाजपा नेताओं से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बब्लू चावला अपने जन्मदिन की खुशी में हर्ष फायरिंग कर रहे थे और उन्होंने कोई हुड़दंग नहीं किया था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट अपने एक आदेश में हर्ष फायरिंग को गैरकानूनी ठहरा चुका है और इस पर रोक का आदेश दे चुका है। अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बंदूक को बेहद जिम्मेदारी और सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। ये शादी जैसे समारोहों में इस्तेमाल के लिए नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेता का इस तरह खुलेआम फायरिंग करना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं पुलिस शिकायत मिलने पर कारवाई की बात कर रही है, जबकि स्वत संज्ञान का नियम भी होता है।