मध्य प्रदेश में किसानों को कोरोना के साथ-साथ बिजली विभाग की भी मार झेलनी पड़ रही है। यहां कोरोना संकट में बिजली का बिल ना चुका पाने के चलते किसानों के टीवी फ्रीज जब्त हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वसूली के नाम पर इन किसानों के घर से टीवी, फ्रिज ही उठा ले गए।

दरअसल,  मध्य प्रदेश के बैतूल के आमला ग्रामीण बिजली वितरण कंपनी के तहत आने वाले 6 गांवों में मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वसूली अभियान चलाया। इसके तहत बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में किसानों के घर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुर्की की। इस दौरान किसानों के घर से टीवी, फ्रिज, बाइक आदि चीजें कर्मचारी अपने साथ ले गए। इन किसानों की सिंचाई पंप के बिल की राशि बकाया है। आमला इलाके में ऐसे 51 किसानों के खिलाफ कुर्की अभियान चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बिजली वितरण करने वाली कंपनी ने इन किसानों के बकाया बिल को लेकर नोटिस जारी किया था लेकिन इन लोगों ने इसके बावजूद बिल नहीं चुकाया। वह कुछ किसानों ने आरोप लगाया है कि उनका बिजली का बिल बकाया नहीं था इसके बाद भी उनकी घर कुर्की की गई।

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अकेले आमला वितरण केंद्र के तहत आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार तक की रकम वसूल की जानी है। इनमें 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा की राशि बकाया है। कार्रवाई को लेकर अधिकारियों का कहना है कि शासन की तरफ से जारी निर्देश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।