मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार (8 जून, 2023) को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। यहां तेज स्पीड में आ रहा एक ट्रक एसयूवी पर पलट गया।

सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह ने को बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर सुबह 10:15 बजे से 10:30 बजे के बीच हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और फिर उसी पर पलट भी गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे सीधी जिले के बारम बाबा ग्राम के पास यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सीधी के कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह 10:15 और 10:30 के बीच यह हादसा हुआ, जिसमें एक हाई स्पीड ट्रक एसयूपी से टकरा कर उस पर पलट गया।

उधर, 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। हादसे में घायल लोगों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, मरने वालों की लाश विभिन्न स्थानों पर मुर्दा घरों में रखी गई हैं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों की भी मुर्दाघरों के बाहर भीड़ लगी हुई है। कई शव ऐसे हैं, जिन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। किसी शव को लेने के लिए कोई भी नहीं तो किसी के लिए कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। इस समस्या से बचने के लिए डीएनए सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद यह हादसा हुआ था। ट्रेन पटरी से उतरकर मालगाड़ी में भिड़ गई थी और इसकी चपेट में एक और ट्रेन भी आ गई। तीन ट्रेनों की इस भिड़ंत से हुए हादसे के कारण कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इस बीच सरकार ने पीड़ितों और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है।