Madhepura Assembly Election Result 2025: मधेपुरा कोसी नदी के किनारे बसा हुआ है और बिहार के मिथिला क्षेत्र में आता है। मधेपुरा को पारंपरिक रूप से आरजेडी का गढ़ माना जाता है। 2010 से अब तक आरजेडी ही इस सीट पर लगातार जीत रही है। आरजेडी ने इस बार भी प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव पर भरोसा जताया है। वे लगातार तीन बार से इस सीट से विधायक हैं। जेडीयू ने तेली समाज से आने वाली कविता कुमारी साहा को टिकट दिया है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने संजय यादव को प्रत्याशी बनाया है। जन सुराज पार्टी ने शशि कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने मुकेश कुमार यादव को टिकट दिया है। इससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। यादव समुदाय से ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से यादव मतों में बंटवारा हो सकता है।

पार्टीउम्मीदवारचुनाव परिणाम
आरजेडीचंद्रशेखर यादव
जेडीयूकविता कुमारी साहा
जन सुराज पार्टीशशि कुमार यादव
जनशक्ति जनता दलसंजय यादव

मधेपुरा की एक पहचान बीपी मंडल की वजह से है। बीपी मंडल की अध्यक्षता में गठित आयोग ने ही अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण की सिफारिश की थी। मधेपुरा में आरजेडी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव 1999 के लोकसभा चुनाव में आमने-सामने आ गए थे। तब लालू प्रसाद यादव को हार का सामना करना पड़ा था।

मधेपुरा में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2010चंद्रशेखर यादवडॉ. रामेंद्र कुमार यादव
2015चंद्रशेखर यादवविजय कुमार
2020चंद्रशेखर यादवनिखिल मंडल