Fake Embassy Busted In Ghaziabad: गाजियाबाद के कवि नगर के एक इलाके में लोगों को अक्सर डिप्लोमेटिक नंबर वाली लग्जरी गाड़ियां दो मंजिला घर के सामने आती हुईं नजर आती थीं। हालांकि, उनमें से ज्यादातर लोगों को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि अंदर वेस्ट आर्कटिका का राजदूत होने का दावा करने वाला एक शख्स फर्जी डॉक्यूमेंट, फर्जी एंबेसी और इंटरनेशनल डील के वादों के आधार पर एक बड़ा गोरखधंधा चला रहा था। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने परिसर पर छापा मारा और हर्षवर्धन जैन को अरेस्ट कर लिया।

अब इस पूरे मामले की बात करें तो 45 साल के व्यक्ति ने केबी-35 में एक घर किराए पर लिया था और उसे वेस्ट आर्कटिका की ऑफिशियल एंबेसी बताकर उसे अपने नाम से बदल लिया था। उसने खुद को सेबोर्गा और लोडोनिया जैसे अन्य माइक्रोनेशन्स के साथ-साथ पोल्विया जैसे काल्पनिक देशों का डिप्लोमेट भी बताया। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, जैन ने एक डिप्लोमेटिक आईडी, प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों सहित हाई रैंक के अधिकारियों के फोटों के साथ छेड़छाड़ की थी। इतना ही नहीं इसमें विदेश मंत्रालय की फर्जी मुहरों वाले सर्टिफिकेट भी शामिल थे।

पुलिस ने बरामद की ये चीजें

पुलिस ने मीडिया को दिए गए एक बयान में बताया, ‘उसने कूटनीति की आड़ में व्यापारियों को प्रभावित किया, उन्हें इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच का वादा किया और फर्जी कंपनियों के माध्यम से हवाला का नेटवर्क चलाया। एसटीएफ के अधिकारियों ने डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली चार महंगी कारें, 12 छोटे देशों के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मुहर लगे डॉक्यूमेंट्स, 34 देशों की मुहरें, 44 लाख रुपये नकद, फॉरन करेंसी और 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेटें बरामद की हैं।

अमेरिका ने चेतावनी में कहा- वीजा मिलने के बावजूद चलती रहेगी जांच

पड़ोसियों ने क्या बताया?

हर्षवर्धन जैन के इस कारनामे से पड़ोसी भी चौंक गए हैं। एक पड़ोसी ने बताया, ‘घर में ज्यादा लोग नहीं दिखे। हमें बस कुछ छोटे देशों के झंडे वाली कारें दिखाई दीं। हमें लगता था कि यहां कोई एंबेसडर रह रहा है। हमें पता ही नहीं था कि कोई फर्जी दूतावास है। कौन सोचेगा कि कोई दूतावास है। सभी दूतावास तो दिल्ली में ही हैं।’

जैन पर पहले भी दर्ज किया गया था मामला

जैन पर पहले भी मामला दर्ज है। साल 2011 में गाजियाबाद पुलिस ने उस पर सैटेलाइट फोन अवैध तरीके से रखने का मामला दर्ज किया था। यह मामला अभी भी कवि नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि उसने पहले भी धर्मगुरु चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खशोगी के साथ अपने संबंधों का बखान किया था। कवि नगर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। ब्रिटेन के नाम पर फर्जी डिग्री दिखाकर बना अस्पताल में चिकित्सक