लखनऊ में खोला गया लुलु मॉल बार-बार किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। उद्घाटन के दिन से ही सबका ध्यान इस मॉल पर है। मॉल की संरचना और विवादों के अलावा, मॉल के नाम की चर्चा भी खूब हो रही है। इसका नाम काफी हटकर होने की वजह से लोगों के दिमाग में बार-बार ये सवाल आ रहा है कि आखिर इसका मतलब क्या है और यही नाम क्यों रखा गया है। तो आइए जानते हैं क्या होता है लुलु का मतलब-

लुलु एक अरबी शब्द है और ज्यादातर मुस्लिम देशों में यह नाम रखा जाता है, जिसका मतलब होता है “मोती”। अधिकतर मुस्लिम देशों में लड़कियों का नाम लुलु रखा जाता है। कई प्रमुख हस्तियों का नाम भी लुलु है।

जानते हैं उन हस्तियों के बारे में जिनके नाम में है लुलु शब्द

लुलु
स्कॉटिश सिंगर, एक्ट्रेस और टेलीविजन पर्सनैलिटी लुलु का बचपन में नाम मैरी था। लुलु ने ब्रिटेन में अपने करियर की शुरुआत की और बाद में वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस हो गईं। उन्होंने कई फेमस गाने गाए हैं।

लुलु वांग
लुलु वांग हॉलीवुड की एक जानी-मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। उनका जन्म चीन के बीजिंग में हुआ था, जिसके बाद वो मियामी में पली-बढ़ीं और बॉस्टन में अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्हें मुख्यरूप से फेयरवेल (2019), टच (2015) और पोस्थॉमस (2014) के लिए जाना जाता है।

लुलु जेम्स
लुलु जेम्स तंजानिया-ब्रिटिश सिंगर हैं। उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया में हुआ था, जिसके बाद वो ब्रिटेन में शिफ्ट हो गईं।

लुलु कार्टर
लुलु कार्टर एक स्वीडिश लेखक और टीवी प्रेजेंटर हैं।

मॉल में नमाज का वीडियो सामने आने के बाद बढ़ा विवाद
टॉप बिजनेसमैन यूसुफ अली लुलु मॉल के मालिक हैं। रविवार को लखनऊ में लुलु मॉल के उद्घाटन में युसुफ अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया था। सीएम इस मौके पर पहुंचे और मॉल का उद्घाटन किया, लेकिन अब मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भी घिर गए हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद हिंदु संगठनों ने नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को भी ट्रोल किया जा रहा है।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेताओं ने मॉलको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि अगर शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होती है तो फिर वे मॉल के अंदर सुंदरकांड भी पढ़ेंगे। इतना ही नहीं मॉल में ज्यादातर मुस्लिम कर्मचारी रखे जाने पर भी बवाल मचा है।