भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला ठंड़ा नहीं पड़ रहा है। लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में इसको लेकर बसपा कार्यकर्ता और मायावती समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुए बसपा विधायक ऊषा चौधरी ने उन्हें अवैध औलाद बताया। चौधरी ने कहा, ‘दयाशंकर सिंह ने जिस तरह बहनजी पर टिप्पणी की है, मुझे तो लगता है कि दयाशंकर का परिवार ही ऐसा ही जिस तरह कि टिप्पणी बहनजी के लिए की है। सिंह के डीएनए में ही खराबी है। वह खुद नाजायज औलाद है। इसलिए उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की।’ इसके साथ ही सिंह पर निशाना साधते हुए बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी गाली दी।
मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने सिंह को यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। मायावती ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह को पार्टी से बाहर करना एक छलावा भर है। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए। अगर भाजपा नेता खुद दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते, तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया होता।’
टिप्पणी के बाद लखनऊ में हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन करते हुए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने ‘दयाशंकर अपनी बेटी को पेश करो, अपनी बहन पेश करो और अपनी पत्नी पेश करो’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि ‘बाकी पार्टियां भी प्रदर्शन करती रहती हैं, बसपा को भी करने दीजिए। भाजपा आगे बढ़ रही है जिससे बसपा डरी हुई है।’
#WATCH BSP MLA Usha Chaudhary calls Dayashankar Singh an “illegitimate child”, says “something wrong with his DNA”https://t.co/4B9yCyK6HT
— ANI (@ANI_news) July 21, 2016
Read Also: मायावती ने फिर दी चेतावनी- आगे क्या करेंगे प्रदर्शनकारी, वही जानें, BJP बोली- करते रहें प्रदर्शन
दयाशंकर सिंह ने अपने बयान पर मांगी माफी:
Read Also: वेश्या से तुलना पर मायावती को मिला उमा भारती का साथ, पर चुनावी मुद्दा नहीं बनाने की चेतावनी भी दी
दयाशंकर सिंह ने अपने बयान में मायावती को वेश्या से भी बुरा बताया था।