लखनऊ के अनप्लग्ड कैफे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की एक युवक को पीटते नजर आ रही है। मारपीट का यह सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह मामला लखनऊ के विभूति खंड थाना के स्थित अनप्लग्ड कैफे का है। वीडियो में जहां एक लड़की युवक की पिटाई कर रही है तो वहीं एक अन्य युवती बीच-बचाव करने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि यूसी अनप्लग्ड रेस्टोरेंट कैफे में देर रात जमकर हंगामा देखने को मिला। बवाल के दौरान काफी लोग कैफे के बाहर मौजूद थे। इनमें से कैफे के संचालक या बाउंसर ने आकर बीच-बचाव किया।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की काफी गुस्से में कैफे के बाहर रखे गमले से युवक को पीट रही है। हालांकि इस दौरान युवक लड़की से अपनी बात कहने की कोशिश कर रहा है। लेकिन लड़की गुस्से में युवक को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ती गई।

मामला बढ़ता देख वहां बाउंसर दौड़कर आये और युवक को वहां से बाहर किया। वहीं इस घटना को लेकर जानकारी है कि लड़का-लड़की के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई है और बात मारपीट तक पहुंच गई। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें किसी पक्ष ने कोई जानकारी नहीं दी है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई होगी।

विभूतिखंड थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लेते धारा-144 के उल्लंघन के तहत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इसके अलावा कैफे संचालक से भी पूछताछ होगी।

बता दें कि इस मामले से पहले लखनऊ लुलु मॉल को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहा। दरअसल लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को हुआ और इसके 4 दिन बाद ही मॉल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं नमाज अदा करने वाले चार युवकों की लखनऊ पुलिस ने पहचान कर ली है और उनसे पूछताछ कर रही है।