उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे तेलीबाग के उतरेठिया में एक ओवरलोड ट्रक मिठाई की दुकान में घुस गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर अंदर ही फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, राहत कार्य जारी है।

National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दरअसल, लखनऊ से सटे उतरेठिया में आज सुबह रोड के किनारे बने मिठाई की दुकान की दीवार से एक तेज रफ़्तार ओवरलोड ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की दुकान का अगला हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले ट्रक ने शहीद पथ पर डीसीएम, ऑटो को भी टक्‍कर मारी थी। जिसके बाद आखिर में उसने सर्विस लेन बने एक रेस्‍टोरेंट में जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से रेस्‍टोरेंट के पास खड़े एक मजदूर और डीसीएम व ऑटो चालकों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक इस कदर ट्रक में फंस गया था कि उसे निकालने में कई घंटे लग गए। हादसे के मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

 

इस भीषण हादसे के बाद कैंट एरिया के सर्कल ऑफिसर तनु उपाध्याय ने एएनआई से कहा कि दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक का क्लीनर अंदर फंस गया था।