लखनऊ के सआदतगंज में एक युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय अली अब्बास को उसकी प्रेमिका के परिवार ने कथित तौर पर सोमवार की रात अपने घर बुलाकर हमला कर मार डाला था। पुलिस ने बताया कि अली की प्रेमिका दूसरे समुदाय की थी और उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। महिला ने अली को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया था। वहां उसके भाई हिमालय प्रजापति (27) और दो दोस्तों सौरभ (24) और सोनू कुमार (30) ने उस पर लाठी और पत्थर से हमला किया।
पुलिस उपायुक्त (लखनऊ) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सआदतगंज थाने में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। पुलिस के अनुसार, अली डिलीवरी मैन था और पिछले चार साल से युवती से प्रेम संबंध में था। अली के परिवार को इस रिश्ते में आपत्ति नहीं थी, महिला के परिवार ने बार-बार उसे चेतावनी दी और संपर्क खत्म करने के लिए दबाव डाला।
‘मेरी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा…’, सुरक्षा हटाने पर भड़क गए पप्पू यादव
मृतक के पिता आरिफ जमीर ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की गई। अली के पिता ने बताया कि लड़के ने घर से निकलने से पहले उन्हें इस बातचीत के बारे में बताया था, लेकिन 10 मिनट बाद उन्हें सूचना मिली कि अली पर हमला हो चुका है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया है। आरोपी अभी फरार नहीं हैं और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उधर, गोंडा जिले की पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक की अनसुलझी हत्या का पर्दाफाश करते हुए 11वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चालक ने किशोर को कथित रूप से ‘‘कुकृत्य’’ के लिए मजबूर किया था, जिसके बाद किशोर ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार 27 अगस्त सुबह के समय गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक संगम लाल (45) का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था। गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया, ‘‘इस हत्याकांड का कोई सुराग नहीं मिल रहा था।’’