उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास सटे जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार की ओर से आईआईएम से आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के इलाकों की कनेक्टिविटी व्यापक रूप में किया जाएगा। इसके निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। जिसके लेकर बजट और पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस प्रक्रिया में 8.4 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है, साथ ही सुदृढ़ीकरण करते हुए दो लेन का किया जाएगा। इसके योजना के लिए 139.56 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन ने इस परियोजना को हरी झंडी दिखाई है। योगी सरकार द्वारा इस परियोजना को पूरा करने के लिए बिना देर किए धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है। ये पूरा काम लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष की देखरेख में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही लखनऊ में रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किमी सड़क को टू लेन से फोर लेन किया जाएगा।
1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
इस परियोजना के तहत लखनऊ के मलिहाबाद के अटारी गांव में डेवलप किए जा रहे पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) को PPP पार्टनरशिप के जरिए विकसित किया जा रहा है। इस पार्क के शुरू होने के बाद एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। अटारी गांव एनएच 20 और एसएच 20 से लगभग 20 किमी की दूरी पर है। इस पार्क के बन जाने से पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी समेत भविष्य की जरूरतों के हिसाब से डेवलप किया जा रहा है।
BJP मेयर ने बनवाई 10वीं की फर्जी मार्कशीट, शारदा सोलंकी की जा सकती है कुर्सी
पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) के लिए रेल की सुविधा भी बेहतर है। इस पार्क को पहले से चिह्नित करते हुए मलिहाबाद रेलवे स्टेशन से 16 किमी की दूरी पर बनाया गया है। वहीं यह लखनऊ रेलवे स्टेशन से 40 किमी की दूरी पर है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ 45 किमी की दूरी पर है। यानी इस पार्क से रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी बेहतर है।