सोमवार (22 जुलाई) को जैसे-जैसे चंद्रयान-2 अनंत आसमान में बुलंदियां छू रहा था, वैसे-वैसे लखनऊ में एक घर से जश्न की आवाजें बढ़ती जा रही थीं। भारत को दुनिया के शीर्ष देशों की श्रेणी में खड़ा करने वाले मिशन चंद्रयान-2 के वैज्ञानिकों में एक नाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी है। शहर की होनहार प्रतिभा रितु करिधान श्रीवास्तव मिशन चंद्रयान-2 की डायरेक्टर है। लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित उनका घर सोमवार को आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे परिवार ने रातभर जश्न मनाया।

2007 में जीत चुकी हैं यंग साइंटिस्ट का अवॉर्डः नवयुग कन्या इंटर कॉलेज से स्कूली पढ़ाई और लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन करने वाली रितु ने अपनी प्रतिभा, समर्पण, लगन और मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में शहर का नाम रोशन कर दिया। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने गेट क्वालीफाई कर एयरो स्पेस इंजीनियरिंग में एमटेक किया। वे पिछले 22 सालों से इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में कार्यरत हैं। 2007 में उन्हें ‘यंग साइंटिस्ट’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

National Hindi News, 23 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

माता-पिता का हो चुका है निधनः रितु की बहन वर्षा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मम्मी-पापा के जाने के बाद से वो ही परिवार में सबसे बड़ी हैं। रितु दीदी मेरे और भाई रोहित के लिए मां के समान है। हमें अपनी बहन पर गर्व है।’ वर्षा कहती हैं कि दीदी (रितु) हमेशा से सितारों की शौकीन थी, उन्हें यह जानने में बेहद रूचि थी कि आसमान के पीछे क्या है। हम मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं लेकिन दीदी हमेशा सबसे आगे जाना चाहती थीं।

1997 में जब रितु को इसरो से ज्वॉइनिंग के लिए बुलाया गया तो फैसला करना मुश्किल था, लेकिन मम्मी-पापा ने उन्हें सपने पूरे करने में मदद की। रितु के पति अविनाश, उनके दो बच्चे आदित्य और अनीषा उनके इस मिशन में सबसे बड़े सहयोगी थी।

Bihar News Today, 23 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें