लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टेकऑफ के तुरंत बाद ही रनवे पर रोकना पड़ा। पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बड़ी बात यह है कि जिस फ्लाइट में इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए, उसमें अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव सवार थीं। उनके साथ 151 अन्य यात्री भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि टेकऑफ के लिए विमान रनवे पर दौड़ चुका था, लेकिन पायलट को पता चला कि इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली रवाना कर दिया गया है। हालांकि इस हादसे ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

समझने वाली बात यह भी है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें भी हादसे का एक कारण यही माना गया था कि इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पाया। अब वैसी ही स्थिति लखनऊ के एयरपोर्ट पर देखने को मिली है।

न्यूज़ 18 इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है और इंडिगो से जवाब मांगा है। वैसे इस घटना का जो कारण सामने आया है, उसे एविएशन इंडस्ट्री की भाषा में अबॉर्टेड टेकऑफ कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि विमान रनवे पर दौड़ चुका होता है, लेकिन अचानक पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ते हैं।