उत्तर प्रदेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उन्नाव के अजीगंवा गांव के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां पाइप से भरी एक गाड़ी पलटी थी, जिसके पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस भी पलट गई। बस में सवार लोगों में से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है।
ऐसे हुआ हादसाः बांगरामऊ के सर्किल ऑफिसर अंबरीश भदौरिया ने मीडिया को बताया कि एक्सप्रेस-वे पर पाइप से भरा एक ट्रक ड्राइवर के नियंत्रण खोने के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके चलते पीछ से आ रही वॉल्वो बस कार को पीछे से टक्कर मारती हुई पलट गई। यह बस दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। हादसा गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है।
लगातार दुर्घटनाओं का गवाह बन रहे एक्सप्रेस- वेः उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले महीने ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए कार हादसे में गायक शिवानी भाटिया की मौत हो गई थी। इसके बाद फरवरी की शुरुआत में गाजियाबाद से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे भाजपा नेता के पिता और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई थी। यह हादसा एक ट्रक के सड़क पर खड़े होने के चलते हुआ था।
