LPG Cylinder Price: गैस सिलेंडर त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद ज्यादा इस्तेमाल होने लगता है और रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा की सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में अब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये होगी। राज्य सरकार का यह फैसला मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए अच्छी खबर हो सकती है। हालांकि राज्य की बीजेपी सरकार ने यह जरूरू स्पष्ट किया है कि 500 रुपये का यह सिलेंडर पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलने वाला है।

दरअसल, हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बाहनों को अब गैस सिलेंडर महज 500 रुपये में मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का फायदा राज्य के 46 लाख परिवारों को होगी, जो कि पूरे साल में 1.80 लाख से भी कम रुपये हासिल कर पाते हैं।

खट्टर सरकार के काम की तारीफ

बता दें कि इसी साल मार्च में पूर्व सीएम मनोहल लाल खट्टर ने अपनी सरकार चलाई थी और उनके बाद यह पद सीएम नायब सिंह सैनी संभाल रहे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की।

खुद को बताया महिलाओं को ‘भाई’

बता दें कि सीएम सैनी राज्य के जींद इलाके में तीज महोत्सव में जनता संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा की महिलाओं के भाई हैं। सीएम ने कहा कि जब भाई घर में आता है तो बहनों की आवाज बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि ये सावन का महीना है और माताओं-बहनों के पावन त्योहार तीज का अवसर है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी बहनें अब कौशल के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। रोजगार स्थापित करने वाली बहनों का यहां सम्मानित भी किया गया है। आज स्वयं सहायता समहूों की बहनों को 100 करोड़ रुपये ऋण भी देने का काम हमने किया है। हमारी लखपति दीदियों ने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में झंडे गाड़े हैं, मैंने उनको भी बहुत बहुत बधाई देता हूं।

हर फसल पर MSP का ऐलान कर चुके हैं CM सैनी

गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और लोकसभा चुनाव में हुए बीजेपी नुकसान के चलते बीजेपी राज्य में चुनाव से पहले सतर्क है। अभी दो दिन पहले ही राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों को लेकर ऐलान किया था कि राज्य सरकार सभी किसानों को सभी 24 फसलों पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देगी।

पहले एमएसपी और अब उज्जवला के तहत 500 रुपये का सिलेंडर देने का बताता है कि सीएम सैनी चुनावी दौर में जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। यह देखना अहम होगा कि आखिर उनके यह ऐलान बीजेपी के लिए चुनावी लिहाज से कितने कारगर साबित होते हैं।