Bihar News: बिहार में आवास प्रमाण पत्र बनवाने में काफी चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कभी डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर, मोबाइल, ब्लूटूथ जैसे नामों के आवेदन मिले थे। वहीं अब भगवान राम, माता सीता और कौआ के नाम से भी आवदेन मिले हैं। जैसे ही यह आवेदन अधिकारियों को मिले तो इन पर तुरंत एक्शन लिया गया और इन्हें रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने आवेदक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आवेदन में भगवान के पिता का नाम दशरथ, माता का नाम कोसलिया और गांव का नाम अयोध्या लिखा गया था। वहीं माता सीता के नाम का जो आवेदन आया था उसमें पिता का नाम राजा जनक और पंचायत अयोध्या लिखी हुई थी। सबसे हैरान करने वाला आवेदन ‘कौआ सिंह’ नाम से आया, जिसमें पिता का नाम ‘कौआ’ और मां का नाम ‘मैना देवी’ दर्ज था। यहां तक कि फोटो में भी कौए की फोटो चिपकाई गई थी।
सदर आरओ शंभू कुमार ने क्या बताया?
ऐसे करीब दर्जनभर आवेदन मिले, जिनमें नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां पूरी तरह फर्जी थीं। ये सब प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया को गुमराह करने के इरादे से किए गए थे। जिला प्रशासन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और चौथम, गोगरी और चित्रगुप्तनगर थाने में केस दर्ज कराया है। सदर आरओ शंभू कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को और भी सख्ती से लाने की तैयारी कर रही है। ताकि, सरकारी डॉक्यूमेंट्स की विश्वसनीयता बनी रहे।
बिहार की वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट से कितनों का कटा नाम?
इससे पहले भी कई फर्जी आवेदन आए
इससे पहले भी बिहार में डॉग बाबू, डोगेश और ट्रैक्टर जैसे नामों से आवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन खूब सुर्खियों में छाया था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि इस बार एक आवेदन डोगेश बाबू के नाम से एक कुत्ते की फोटों के साथ दायर किया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू की।’
नवादा के जिला मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लिया है और स्थानीय पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और आरटीपीएस पोर्टल के दुरुपयोग की पूरी जांच करने का आदेश दिया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नकलची या यूं कहें कि नकलची कुत्ते, सिरदला, रजौली से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हुए पकड़े गए। घटिया और घटिया मजाक के लिए एफआईआर दर्ज की जा रही है।’ बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिश