लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे दिया। रामगोपाल यादव ने कहा कि मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है और वास्तु के लिहाज से भी यह ठीक नहीं है। रामगोपाल के बयान देते ही बीजेपी उनपर और सपा पर हमलावर हो गई है।
राम गोपाल का विवादित बयान
रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वो मंदिर (राम मंदिर) तो बेकार का है, मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैंआप पुराने मंदिर देख लीजिए। दक्षिण से लेकर उत्तर तक के मंदिर देख लीजिए। इस मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है। वास्तु के लिहाज से भी ठीक नहीं बनाया गया है।”
योगी ने सपा पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि रामगोपाल यादव का बयान हिंदू विरोधी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगोपाल यादव ने हिंदू समाज का अपमान किया है और उनके बयान से समाजवादी पार्टी की असली मानसिकता सामने आ गई है।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कब्रिस्तान बनवाना अच्छा है लेकिन मंदिर बेकार है। पहले उत्तर प्रदेश अबू सलेम, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और छोटा शकील के लिए जाना जाता था। फिल्में बनती थी, जिला गाजियाबाद, लखनऊ सेंट्रल, मिर्जापुर यानी अपराध पर केंद्रित फिल्में बनती थी। आज जब अयोध्या, मथुरा, कुशीनगर, प्रयाग, काशी उभर रहा है तो यूपी बेकार लग रहा है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “अगर उनकी नजर में मंदिर बेकार है तो क्या शाहबानो केस की तरह राम मंदिर पर एससी का फैसला भी सरकार आने पर पलट देंगे? जैसे 1949 में मंदिर में ताला लगवा दिया था, वैसा ही ताला यह राम मंदिर में लगवाना चाहते हैं क्या?”
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसम खाई थी कि अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो वह सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर फैसले को पलट देंगे।