Loksabha Election 2024: देश में लोकतंत्र का महापर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर पार्टी के नेता और मतदाता इस चुनाव में भाग लेने में उत्सुकता दिखा रहे हैं। बीते पांचवें चरण के मतदान में यूपी से मतदाताओं की नजीर पेश करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गांव के लोगों ने शत प्रतिशत मतदान कर इतिहास बनाया है। हालांकि इसके पीछे जिले के DM के निर्णय की खूब प्रशंसा हो रही है।
यूपी के ललितपुर जिले के मड़ावरा ब्लॉक के सेल्दा गांव ने इतिहास बनाया है। वोटिंग के दिन दोपहर 1 बजे तक ही गांव के सभी मतदाताओं ने वोटिंग समाप्त कर दिया। इसकी उपलब्धि को लेकर गांव के मतदाताओं के साथ ग्राम प्रधान और जिला प्रशासन ने काफी प्रयास किया। गांव के 31 मतदाता एमपी में ईंट भट्टे पर काम करते हैं उनको जिला प्रशासन ने बस बुक कर गांव बुलाकर वोटिंग कराया।
ललितपुर-झांसी लोकसभा के लिए हुई वोटिंग को लेकर ललितपुर के सीडीओ कमलकांत पांडे ने सौ फिसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को लेकर कहा कि चुनाव आयोग और प्रशासन का उद्देश्य था कि शत-प्रतिशत मतदान कराया जाए।
हर एक वोटर से किया गया संपर्क
इसको लेकर सेल्दा के ग्राम प्रधान, सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने मिलकर इस कार्य को सफल कराया। मतदान के दौरान एक वोटर बेंगलुरु में था। सभी लोगों ने मिलकर अपने खर्च से फ्लाइट के जरिए पहले भोपाल बुलाया गया और फिर भोपाल से कैब की सुविधा से गांव पहुंचाया गया। इसके लिए अधिकारियों ने हर एक वोटर से संपर्क किया तब जाकर गांव ने ये उपलब्धि हासिल की।
एक वोटर को बेंगलुरु से बुलाया
सेल्दा आदिवासी बाहुल्य गांव हैं जहां के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 277 पर 375 मतदाता थे। दोपहर 12 बजे तक 374 मतदाताओं ने मतदान कर दिया था। ऐसे में जब पीठासीन अधिकारी ने सूची देखी तो जानकारी मिली कि शेर सिंह यादव नाम का वोटर केवल बाकी है। जब पीठासीन अधिकारी ने उसके बारे में पता कराया तो पता चला कि वो बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर आ रहा है। वो दोपहर 1 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उसके मतदान के बाद बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान हुआ।
