Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इस बीच मतदान के दौरान कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से ईवीएम मशीन की खराबी की शिकायतों पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने लगातार ट्वीट किए हैं।सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी शिकायत की है। उन्होंने ट्वीट किया कि कन्नौज की रसूलाबाद, छिबरामऊ, बिधूना और तिर्वा समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हो रहे हैं।

वहीं टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश की पत्नी के लोकसभा क्षेत्र कन्नौज में मतदाताओं के चुनाव का बायकॉट करने की भी खबरें हैं। संसदीय क्षेत्र में विकास न होने की वजह से कई जगहों पर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोल बूथ 27 और 29 को स्थानंतरित कर दिया गया है जिसकी वजह मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन बूथों पर अबतक सिर्फ 2 लोगों ने ही मतदान किया है। इन दोनों बूथों के बदलने से लोगों में नाराज नजर आएं।

lok sabha election, lok sabha election 2019, election 2019, election 2019, election 2019 news, election live, live news, today live news, election today news, election commission of india, election commission of india up, election commission of india up news, up news, election 2019 live voting, lok sabha election live voiting, lok sabha chunav, lok sabha chunav live news, how to check name in voter list

बता दें कि सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से सांसद हैं। उनका मुकाबला बीजपी के सुब्रत पाठक से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा अध्यक्ष कन्नौज में चुनावी रैलियां भी कर चुके हैं।

2014 में इस सीट पर डिंपल ने पाठक को 19000 वोटों के अंतर से हराया था। इस सीट पर सपा 1998 से लगातार जीत रही है। चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर जनता मतदान हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की कुल 13 सीटों पर मतदान है। कुल 543 लोकसभा सीटों पर इसबार सात चरण में मतदान होने हैं और परिणाम 23 मई को आएगा।