Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के बीच आपसी समीकरण बनता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा है तो वहीं यूपी में सपा-बसपा के बीच बयानबाजी तेज हो चली है। ऐसे में अभी बसपा सुप्रीमो मायावती न तो इंडिया ब्लाक में शामिल हुई हैं और न ही उन्हें इंडिया गठबंधन की तरफ से कोई न्योता मिला है, लेकिन मायावती की एंट्री को लेकर दोनों पार्टियों (सपा-बसपा) में रार छिड़ गई है।

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो गठबंधन की बातचीत हो रही है, वो अच्छे माहौल में हो रही है। उसके बारे में बहुत जल्दी आप लोगों को पता लग जाएगा।

इस दौरान जब एक मीडिया कर्मी ने अखिलेश यादव से बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया तो सपा प्रमुख मीडिया कर्मी पर झल्ला गए। अखिलेश ने मीडिया कर्मी से कहा ‘आप बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, या किस चैनल के लिए काम कर रहे हैं?’

बता दें, मगंलवार को सपा की बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि वो बसपा (BSP) सुप्रीमो को सम्मान करते हैं अगर वो ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल होती हैं तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अखिलेश ने मायावती के सामने सरेंडर कर दिया है। उनके नरम रुख की वजह क्या हैं।

दरअसल, मंगलवार को यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर सपा की बैठक थी। इस बैठक में अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर जो कहा उसे सुनकर पार्टी के कार्यकर्ता भी चौंक गए। सपा अध्यक्ष ने कहा था, ‘मायावती वरिष्ठ नेता हैं। हम सब उनका सम्मान करते हैं, मैं भी करता हूं और आप भी करें, उनके खिलाफ कोई बयान न दें। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता मायावती से गठबंधन के लिए बात कर रहे हैं, अगर वो आती हैं इससे सपा को कोई दिक्कत नहीं होगी।’